बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन दिन से लापता सोनू कुशवाहा (उम्र 19 वर्ष), निवासी कोहरौलिया का शव शनिवार दोपहर को जीएम ऑफिस बीना के पीछे स्थित डैम के पास झाड़ियों से बरामद हुआ। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की उसके ही दोस्तों ने चाकू से गोदकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। मृतक सोनू कुशवाहा, जो परिवार में दो भाइयों में बड़ा था, 29 मई की रात लगभग 10 बजे से लापता था। परिजनों द्वारा 30 मई को बीना पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की।
पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए कॉल डिटेल खंगाले और एक दोस्त से कड़ी पूछताछ में हत्या का राजफाश हुआ। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए शव फेंके गए स्थान की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर फोरेंसिक टीम को सूचित किया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और हत्या में प्रयुक्त चाकू व अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि ग्राम बंसी निवासी दो अन्य युवक फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

घटना की सूचना पर सीओ पिपरी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और पुलिस व फोरेंसिक टीम के कार्यों की निगरानी की। शव को एनटीपीसी शक्तिनगर के मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे की साजिश और आरोपियों के आपसी संबंधों की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। इस नृशंस हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। सोनू पढ़ाई छोड़कर रोजगार की तलाश में था, लेकिन यह बेरहमी से खत्म कर दी गई जिंदगी, पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का कारण बन गई है।