दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में मुहर्रम के दौरान चौकी मिलान के वक्त बिजली की हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि इस घटना में करीब तीन दर्जन लोग झुलस गए है। इनका विभिन्न अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। गम्भीर रूप से झुलसे पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान मो मेराज के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ककोधा गांव में तीन गांव के लोग ताजिया मिलान कर रहे थे। ताजिया लेकर सड़क किनारे से गुजर रहे भीड़ में ताजिया ऊपर से गुजर रहे 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। देखते ही देखते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग झुलसकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाजरत पांच लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। घायलों में श्रवण कुमार साहू, सुरेश महतो, मो हारून, मो साजिद, मो बिस्मिल और मो रहमत सहित कई लोग शामिल हैं।
पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार ने बताया कि हरेक वर्ष आज के दिन बिजली काट दिया जाता था। इस वर्ष विभाग के अधिकारियों ने बिजली नहीं कटवाया। ताजिया मिलान के दौरान 11 हजार हाई वोल्टेज की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि लगभग 50 लोग झुलस गए है। तारडीह की बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि करेंट की चपेट में आने से 25 लोग घायल हुए है। सभी का इलाज चल रहा है।