बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार को हुए सोनू कुशवाहा हत्याकांड के चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। पुलिस की तत्परता और मुखबिर की सूचना पर सोमवार को लगभग दोपहर 3:10 बजे इन्हें तेलगांव बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया, जब आरोपी क्षेत्र छोड़ने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है – प्रिन्स भारती, पुत्र अशोक भारती, राजेश गुप्ता, पुत्र संतोष गुप्ता, सनोज उर्फ संयोग कुमार शाह, पुत्र गोपाल चंद्र शाह, सोनी, पुत्र गोविंद सोनी सभी आरोपी ग्राम बांसी के निवासी हैं।
पुलिस ने इन पर धारा 103(1) (समूह हत्या) और धारा 238 (अपराध के साक्ष्य छिपाना अथवा झूठी जानकारी देना) के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। भारतीय दंड संहिता के अनुसार, यदि पांच या अधिक व्यक्ति मिलकर हत्या करते हैं, तो उन्हें मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है, साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। धारा 238 के अंतर्गत न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाना, अपराधियों को बचाना, या झूठी सूचना देना दंडनीय अपराध है। बीना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस गंभीर प्रकरण में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।