Last Updated:
आईफोन से बनी हॉलीवुड फिल्म? सुनकर यकीन नहीं होगा, लेकिन इस फिल्म ने ये कर दिखाया है! डैनी बॉयल की इस हॉरर थ्रिलर को पूरी तरह फोन पर शूट किया गया है और अब ये भारत में रिलीज हो चुकी है.
ऐसे शूट हुई फिल्म…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- iPhone कैमरे से शूटिंग
- स्मार्टफोन ने किया कमाल
- ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता डैनी बॉयल
पॉपुलर हॉलीवुड हॉरर-एक्शन फ्रेंचाइजी 28 Days Later का तीसरा पार्ट ‘28 Years Later’ हाल ही में भारत में रिलीज हुआ है. ये फिल्म 28 Days Later और 28 Weeks Later की कहानी को आगे बढ़ाती है, जहां एक बार फिर Rage Virus के खतरनाक म्युटेशन से दुनिया तबाही के कगार पर है.
डायरेक्टर डैनी बॉयल का टेक एक्सपेरिमेंट
iPhone कैमरे से शूटिंग
डैनी बॉयल और लेखक एलेक्स गार्लैंड की ये जोड़ी करीब 20 साल बाद इस फ्रेंचाइजी के लिए एक साथ आई है. 28 Years Later न सिर्फ एक पुरानी कहानी को आगे बढ़ाता है, बल्कि दिखाता है कि कैसे सीमित संसाधनों के साथ भी बड़ा काम किया जा सकता है बस आइडिया दमदार होना चाहिए.