लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारत स्काउट्स और गाइड्स, RDSO इकाई द्वारा दिनांक 03 जून 2025 को एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन RDSO के मानक भवन कार्यालय प्रांगण में किया गया। यह आयोजन जिला सचिव श्री शशांक श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वर्णा अस्थाना के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि लगाए गए प्रत्येक वृक्ष को एक-एक बच्चे के नाम से नामित किया गया। इससे बच्चों में न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जुड़ाव की भावना विकसित हुई, बल्कि वृक्षों की देखभाल की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी तय की गई। यह नवाचार बच्चों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील और उत्तरदायी नागरिक बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास रहा।

इस अवसर पर बच्चों और कर्मचारियों ने स्लोगन, पोस्टर और बैनर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त जीवन का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने और हरित जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया गया। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सशक्त प्रतिबद्धता को दर्शाया। इस अभियान ने न केवल बच्चों में पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित किया, बल्कि सभी उपस्थितजनों को भी प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में सजग और सक्रिय होने का संदेश दिया।