4500 से अधिक बच्चों ने 13 विधाओं में लिया प्रशिक्षण, समापन समारोह में दिखीं प्रतिभाओं की झलक
सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा आयोजित “मेगा समर कैंप – आरोहण 2025” का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। यह 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर 16 मई से प्रारंभ होकर एनसीएल की सभी परियोजनाओं में संचालित किया गया था। एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में कैंप स्थल पर समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें परियोजना प्रमुख, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, श्रमिक संघ प्रतिनिधि, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिभागी बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यालय में आयोजित समापन समारोह में महाप्रबंधक (मानव संसाधन/कल्याण) श्री राजेश त्रिवेदी, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, खेल बोर्ड के सदस्यगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने खेलकूद व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त विधाएँ:
बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, तैराकी, कबड्डी, बास्केटबॉल, स्केटिंग, एथलेटिक्स, जूडो, कराटे, फुटबॉल, संगीत (गायन-वादन), नृत्य, ड्रॉइंग व पेंटिंग।

इस वर्ष 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 4500 से अधिक बच्चों ने इस शिविर में भाग लिया। इनमें एथलेटिक्स (1138), बैडमिंटन (385), फुटबॉल (606), डांस-म्यूजिक (619), तैराकी (263), आर्ट्स एंड क्राफ्ट (259) जैसे क्षेत्रों में प्रमुख सहभागिता देखी गई। कैंप का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बच्चों को अनुशासन, फिटनेस, टीम भावना के साथ डिजिटल गेम्स की लत से दूर कर रचनात्मकता व शारीरिक सक्रियता की ओर प्रेरित करना है। प्रतिभागियों के लिए पौष्टिक आहार व जलपान की समुचित व्यवस्था भी की गई थी। एनसीएल द्वारा 2018 से आयोजित यह शिविर आज सिंगरौली अंचल में बच्चों व युवाओं के लिए एक उत्कृष्ट मंच बन चुका है, जहाँ वे अपनी छिपी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं और स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर हो सकते हैं।