सिंगरौली/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को भव्यता और प्रतिबद्धता के साथ मनाया। इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना” को ध्यान में रखते हुए एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम एनसीएल मुख्यालय में आयोजित हुआ, जहां सीएमडी श्री बी. साईराम ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि औद्योगिक क्रांति 4.0 के अंतर्गत ऑटोमेशन और प्रौद्योगिकी एकीकरण को पर्यावरण प्रबंधन से जोड़कर डेटा आधारित त्वरित निर्णय लिए जा सकते हैं।
उन्होंने एनसीएल की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (FMC) परियोजनाओं को पर्यावरणीय दिशा में मील का पत्थर बताया, जो हरित कोयला प्रेषण को समर्पित हैं। कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, विभिन्न जेसीसी सदस्य – श्री अजय कुमार (सीएमएस), श्री लाल पुष्पराज सिंह (आरसीएसएस), श्री श्यामधर दुबे (बीएमएस), श्री अशोक पांडे (एचएमएस), साथ ही महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

श्री रजनीश नारायण द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री पी. एम. प्रसाद के पर्यावरण दिवस संदेश का वाचन किया गया। महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री राकेश कुमार ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में सीएमडी, निदेशक (वित्त), जेसीसी सदस्यगण एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी उत्साहपूर्वक जागरूकता रैली, पौधारोपण, चित्रकला, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कर्मियों, स्कूली बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।