मुख्यमंत्री जी करेंगे प्रतीकात्मक चेक वितरण, जिले में भी लाभार्थियों को मिलेंगे चेक
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आगामी 16 जून को पूर्वाह्न 11:00 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर तथा जनपद की सभी तहसीलों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन अंबेडकर नगर जनपद में किया जाएगा, जहां माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा योजना के अंतर्गत प्रतीकात्मक रूप से सहायता राशि के चेक वितरित किए जाएंगे। इसका सीधा प्रसारण पूरे प्रदेश के साथ सोनभद्र जनपद में भी किया जाएगा।
सजीव प्रसारण के उपरांत, सोनभद्र जिले में भी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को धनराशि के चेक प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी, तथा लाभार्थी उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण की जाएं ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ समय से मिल सके और कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित हो।