सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और सार्थक कदम उठाया। रविवार को एनसीएल मुख्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पाँच दिव्यांगजनों को ई-रिक्शा प्रदान किए गए। इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोव्स) की अध्यक्षा श्रीमती पी. विमला प्रसाद मुख्य अतिथि रहीं। उनके साथ उपाध्यक्षा श्रीमती रेणुका वर्मा, श्रीमती अर्चना चौधरी, श्रीमती नंदिनी त्रिपाठी, श्रीमती निधि अग्रवाल एवं श्रीमती श्रीपर्णा घटक, साथ ही कृति महिला मंडल एवं ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा, उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती शोभा मलिक, श्रीमती वीणा सिंह समेत कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।
लाभार्थियों ने ई-रिक्शा पाकर एनसीएल के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि एनसीएल ने हाल ही में सिंगरौली और सोनभद्र के दिव्यांगजनों को कृत्रिम सहायता व उपकरण उपलब्ध कराने हेतु सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सिंगरौली के साथ एमओयू भी किया है। इसके अंतर्गत एनसीएल द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, सिंगरौली को वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा।

किड्स ज़ोन का उद्घाटन – बच्चों के लिए रचनात्मक पहल
इसी दिन एनसीएल मुख्यालय के सीईटीआई खेल परिसर में एनसीएल परिवार के बच्चों के लिए ‘किड्स ज़ोन’ का उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन सिलोव्स अध्यक्षा श्रीमती पी. विमला प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल और गैजेट्स की दुनिया से निकालकर, खेलकूद, रचनात्मकता और सामाजिक विकास की ओर प्रेरित करना है।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण
इस दौरान सिलोव्स की सदस्यों द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत सीईटीआई परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और संवेदनात्मक जुड़ाव को एक नई दिशा प्रदान करता है।