दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्थानीय डीआर पैलेस लॉन, दुद्धी में सोन भारत भूमि इम्फा प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी जनाब शमशाद अहमद के जन्मदिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन कर केक काटकर खुशियां मनाई गईं। इस आयोजन में राजनीतिक, सामाजिक व फिल्म जगत से कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट दिलीप पाण्डेय ने कंपनी के नाम की सराहना करते हुए कहा, “कंपनी का नाम सोन भारत भूमि बहुत अच्छा है, कार्य भी उसी प्रकार होना चाहिए। अतीत में कई कंपनियां क्षेत्र में आईं और लोगों को धोखा देकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गईं। हमें उम्मीद है कि यह कंपनी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ कार्य करेगी और क्षेत्र का नाम रोशन करेगी।”

फिल्म अभिनेता इमामुद्दीन खान उर्फ बब्लू करंट ने कहा कि सोन भारत भूमि से जुड़कर लोग बेहतर जीवन जी सकते हैं, क्योंकि यह रोजगार का एक मजबूत माध्यम बन रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कमलेश मोहन ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कंपनी को बधाई दी और आश्वासन दिया कि हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

“झोल-झाल नहीं, पारदर्शिता हमारी पहचान” – सीएमडी
अपने संबोधन में सीएमडी श्री शमशाद अहमद ने कहा कि, “सोन भारत भूमि में वर्तमान में 500 से अधिक लोग कार्यरत हैं और हम पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। हमारे कार्यों को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सराहा है और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कंपनी को सम्मानित किया जा चुका है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती निशा देवी ने की। मुख्य सहयोगियों में कंपनी के वरिष्ठ संरक्षक नूरुद्दीन, डायरेक्टर इसरार अहमद, एमडी बब्लू करंट, जोनल मैनेजर रेहान शाह, सीनियर सेल्स मैनेजर सबाना परवीन, सीनियर लीडर श्रीमती निशा देवी और संचालन मनोज कुमार भारती (सेल्स मैनेजर) ने किया।