Last Updated:
सैफ अली खान और अमृता सिंह को तलाक लिए सालों बीत गए हैं. लेकिन एक बार अभिनेता ने उन्हें तलाक देने के बाद दर्द को बयां किया था और आर्थिक हालात के बारे में भी बताया था.
हाइलाइट्स
- 2004 में हुआ था अमृता और सैफ का तलाक
- 1991 में दोनों ने की थी शादी
- दोनों के 2 बच्चे हैं, सारा और इब्राहिम
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अभिनय के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, चाहे करीना संग बॉन्डिंग हो या फिर बच्चों की केयर करना हो. अभिनेता हमेशा ही किसी न किसी वडह से सुर्खियों में बने रहते हैं. बहरहाल, यहां हम उनसे जुड़े उस दौर का जिक्र कर रहे हैं जब उन्होंने अपनी पहली वाइफ अमृता को तलाक दिया था.
एक बार सैफ अली खान ने अपनी पूर्व पत्नी अमृता सिंह से तलाक के बाद की कठिनाइयों और जिम्मेदारियों को लेकर एक पुराने इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. उन्होंने न सिर्फ भावनात्मक पीड़ा को स्वीकारा, बल्कि यह भी बताया कि आर्थिक रूप से यह उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा. सैफ ने कहा, ‘मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने हैं, जिनमें से मैं लगभग 2.5 करोड़ दे चुका हूं. इसके अलावा मैं हर महीने 1 लाख तब तक दूंगा जब तक मेरा बेटा 18 साल का नहीं हो जाता. मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास उतने पैसे नहीं हैं. लेकिन मैं यह पैसा दूंगा, चाहे इसके लिए मुझे तब तक मेहनत करनी पड़े जब तक मैं थक कर गिर न जाऊं.’
तलाक के बाद उन्हें बेहद दर्द भी मसहूस हुआ
इस बयान में सैफ की ईमानदारी और जिम्मेदारी झलकती है. जहां आमतौर पर सेलिब्रिटीज अपनी निजी जिंदगी को छुपाकर रखते हैं, वहीं सैफ ने खुले दिल से यह स्वीकार किया कि तलाक ने उन्हें न सिर्फ भावनात्मक रूप से तोड़ा, बल्कि आर्थिक रूप से भी भारी असर डाला. उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने बच्चों से दूर रहने की वजह से बेहद दुखी हैं. सैफ ने कहा था, ‘मेरे बेटे इब्राहिम की तस्वीर मेरे पर्स में है. हर बार जब मैं उसे देखता हूं, मेरी आंखें नम हो जाती हैं. मुझे अपनी बेटी सारा की बहुत याद आती है और मुझे अपने बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं है.’
सैफ और अमृता की शादी 1991 में हुई थी. कपल के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं, दोनों के पेरेंट्स बनने के बाद सैफ अली ने 2004 में अमृता से तलाक लिया था. और इसके बदले अभिनेता ने पूर्व पत्नी को 5 करोड़ रुपए और 1 लाख रुपए हर माह भरण- पोषण के लिए दिए हैं.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें