Last Updated:
Sitaare Zameen Par Worldwide Box Office Day 7: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ विदेशों में भी बंपर कमाई कर रही है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है. जानिए दुनियाभर में एक हफ्ते मे…और पढ़ें
आमिर खान की फिल्म वर्ल्डवाइड बंपर बिजनेस कर रही है.
हाइलाइट्स
- बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ का जलवा.
- दुनियाभर में बज रहा फिल्म का डंका.
- जानिए 7 दिनों में आमिर खान की मूवी ने किया कितना बिजनेस.
नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म का डंका बज रहा है. मूवी की दिल छू लेने वाली कहानी ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. यही वजह है कि ‘सितारे जमीन पर’ ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है. जानिए आमिर खान की फिल्म ने पिछले सात दिनों में दुनियाभर में कितना कलेक्शन कर चुकी है.
150 करोड़ के करीब पहुंची आमिर खान की फिल्म
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ दुनियाभर में 140.30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. कमाई का यह आंकड़ा पिछले 7 दिनों का है. ओवरसीज मार्केट में अब तक मूवी ने 34.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
View this post on Instagram