सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के सर्वोच्च करदाताओं और समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह का जीवन दानवीरता और देशभक्ति का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के प्रधान पद पर रहकर वीरता का प्रदर्शन किया। मुगल सेना से संघर्ष के दौरान जब महाराणा प्रताप वित्तीय संकट से जूझ रहे थे, तब भामाशाह ने अपनी सम्पत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान कर युद्ध संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज घोषणा की कि हर वर्ष 29 जून को दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील की कि जिले के व्यापारी सीएसआर मद का उपयोग कमजोर वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने में करें। कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड चोपन के वाइस प्रेसीडेंट प्रसम जैन, विन्ध्य ऑटो सेल्स सोनभद्र के मनोज कुमार दूबे, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर अरविन्द उपाध्याय, अनीता स्क्रैप ट्रेडर्स के अनिल सिंह और मंगलम एसोसिएट्स के मंगलम केडिया को भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने प्रमाण-पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शैलेश ठाकुर, राज्य कर विभाग के उपायुक्त डॉ. ऋतेश मिश्र, सहायक आयुक्त मनीष श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और व्यापारीगण मौजूद रहे।