सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम जनपद सोनभद्र में प्रस्तावित है। समिति 1 जुलाई 2025 को अनपरा और ओबरा क्षेत्र में विद्युत परियोजनाओं एवं विद्युत व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करेगी। जांच समिति 2 जुलाई 2025 को जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्युत व्यवस्था और उससे संबंधित अन्य विषयों की समीक्षा करेगी। बैठक के उपरांत समिति के सदस्य सोनभद्र में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पश्चात समिति अगले दिन अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
समिति के दौरे को लेकर प्रशासनिक और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। निरीक्षण के दौरान विद्युत उत्पादन, आपूर्ति और वितरण व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा किए जाने की संभावना है।