Last Updated:
Guess This Actor : वैसे तो भारत में बहुत सी फिल्में में हैं जिन्हें खूब सराहा गया है और खासकर फिल्मों के लीड एक्टर्स को, लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी फिल्म है जिसमें लीड नहीं साइड एक्टर की भी एक जबरदस्त कहा…और पढ़ें
संजीव कुमार की अधूरी कहानी….
हाइलाइट्स
- 16 की उम्र में हो गई थी सगाई.
- एक्टिंग के लिए बेचे मां के गहने.
- संजीव कुमार का प्यार रह गया अधूरा.
संजीव कुमार का जन्म 9 जुलाई 1938 को सूरत, गुजरात में हरिहर जरीवाला के नाम से हुआ था. बहुत कम उम्र में उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखने का सपना देख लिया था. लेकिन इसी सपने को रोकने के लिए, उनकी मां ने मात्र 16 साल की उम्र में उनका रिश्ता तय कर दिया. सगाई तो हो गई, लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच पाई. ये रिश्ता किसी कारणवश टूट गया और संजीव फिर अपने करियर की ओर पूरी तरह से समर्पित हो गए.
एक्टिंग का जूनून ऐसा था कि मां के गहने बेच डाले
हेमा मालिनी से की थी मोहब्बत
संजीव कुमार के किरदारों में गहराई होती थी. उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए जिनमें दर्द और अकेलापन था- जो उनके असली जीवन की झलक भी कही जा सकती है. एक ऐसा नायक, जिसकी जिंदगी में भी किसी फिल्मी कहानी जैसी ही तकलीफें और मोड़ थे.