घर में शिवलिंग रखें तो इन्हें उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करना सबसे अच्छा माना जाता है. यह दिशा भगवान शिव की मानी जाती है और यहां शिवलिंग स्थापित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

शिव पुराण का नियमित पाठ घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. यह घर के वास्तु दोषों को दूर करने में भी सहायक होता है. शिव पुराण का पाठ सोमवार या प्रदोष व्रत के दिन करना विशेष रूप से फलदायी होता है.

सावन हरियाली का महीना माना जाता है. ऐसे में सावन के शुरू होते ही घर में आम के पत्तों का तोरण लगाएं. इससे प्राकृतिक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.

सावन के शुरू होते ही घर में बेलपत्र का पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. मान्यता है आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

वास्तु दोष से निजात पाने के लिए सावन के पहले सोमवार पर गंगाजल घर लेकर आएं. पूजा से पहले घर में गंगाजल का छिड़काव करें. वहीं, पूजा के समय गंगाजल से देवों के देव महादेव का अभिषेक करें.

सावन में घर के मुख्यद्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और रोजाना शिव जी पर चढ़ा जल घर के कोने कोने में छिड़कें. धूल-मिट्टी, बिखरे हुए फूल या टूटे हुए दीपक नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं.
Published at : 02 Jul 2025 09:10 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज