Last Updated:
ओटीटी पर फिल्मों के जल्दी स्ट्रीम होने से ऑडियंस ने सिनेमाघरों का रुख कम कर दिया है. ऑडियंस को पता चल चुका है कि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के कुछ दिनों और महीनों बाद फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होना तया है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता, लेकिन ओटीटी पर फिल्म को खूब पसंद किया जाता है.
यहां हम आपको एक ऐसी क्राइम कॉमेडी मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, तो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म में एक पैन इंडिया स्टार है. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई इस फिल्म को ओटीटी पर खूब पसंद किया जा रहा है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

इस क्राइम कॉमेडी की आईएमडीबी रेटिंग 7 है. फिल्म का नाम ‘ऐस’ है. फिल्म में विजय सेतुपति ने लीड रोल प्ले किया है. यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन यह अपना बजट तक नहीं निकाल पाई. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

रिपोर्ट के मुताबिक ‘ऐस’ ने 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 10 करोड़ रुपए कमाए थे. एक हफ्ते पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

ओटीटी पर आते ही विजय सेतुपति की ‘ऐस’ नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले यानी नंबर 1 पर इमरान हाशमी स्टारर ‘ग्राउंड जीरो’ ट्रेंड कर रही है. ‘ग्राउंड जीरो’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

‘ऐस’ में विजय सेतुपति के साथ योगी बाबू, रुक्मणि वसंत और कल्पना पिल्लई जैसे कलाकार हैं. विजय ने फिल्म में बोल्ट कन्नन का किरदार निभाया है. रुक्मणि ने उनके अपॉजिट हैं और रुक्मणि नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

बोल्ट कन्नन का किरदार आखिरी तक सस्पेंस में ही है. वह योगी बाबू के किरदार अरिवू से मलेशिया के एक एयरपोर्ट पर मिलता है. अरिवू, बोल्ट को एक रेस्तरां में नौकरी दिलवाता है. बोल्ट की तकरार रुक्मणि नाम की लड़की से होती है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

रुक्मणि का सौतेला पिता एक अय्याश पुलिस ऑफिसर है. वह एक लड़की को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करता है. रुक्मणि को अपने सौतेले पिता से घर खाली करवानें के लिए करोड़ों रुपए चाहिए. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

बोल्ट कन्नन को पता चलता है, तो वह एक बैंक में डकैती का प्लान बनाता है. एक गुंडे से उधार लेता है. फिर इतना मेस अप होता है कि वह फंस जाता है. फिर एक खतरनाक प्लान बनाकर विलेन और रुक्मणि के सौतेले पिता को मौत के घाट उतरता है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)