रेनुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट द्वारा अपने सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को गांधी नगर वार्ड संख्या एक, कोयला मोहल्ला में “डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्रमुख (कर्मचारी संबंध) श्री राकेश कुमार ने मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण के साथ किया।
इस अवसर पर श्री मनीष गर्ग (ईकाई प्रमुख), श्री राजीव दुबे (मानव संसाधन प्रमुख), श्रीमती ज्योत्सना सिंह (सेक्शन हेड कर्मचारी संबंध) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसाइटी रेनुकूट के प्रशिक्षक विकास शर्मा द्वारा किया जाएगा। एक माह चलने वाले प्रशिक्षण में करीब 25 महिलाओं को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान श्री राकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में डिजिटल साक्षरता सभी के लिए अनिवार्य हो गई है। इसी उद्देश्य से संस्थान ने यह पहल की है ताकि ग्रामीणजन डिजिटल माध्यमों का सही उपयोग कर सकें और साइबर अपराध से स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रख सकें। इसके अलावा ग्रामीणजन स्थानीय प्रशासन की मदद से निर्भीक होकर अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें।