Last Updated:
वैसे तो कई हीरो ऐसे हुए जिन्होंने अपनी उम्र से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया. ऐसे ही विनोद खन्ना भी हुए जिन्होंने एक फिल्म में 21 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम किया था. इतना ही नहीं, इंटिमेट सीन भी शूट किया था.
बॉलीवुड में हीरो हीरोइन के ऐज गैप का मामला कोई ताजा नहीं है. सालों से ऐसा होता आ रहा है. पहले भी अमिताभ बच्चन ने रानी मुखर्जी के साथ काम किया तो अब अक्षय कुमार सारा अली खान से लेकर नई एक्ट्रेस संग रोमांस कर रहे हैं. ऐसे ही एक एक्टर हुए जिन्होंने खुद से 21 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया था.

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना हैं. जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं. अपने जमाने में अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना तक को हिलाकर रख दिया था. उन्होंने अपने खास अंदाज से इंडस्ट्री में जगह पक्की की थी.

वैसे तो विनोद खन्ना ने करियर में नूतन से लेकर हेमा मालिनी संग खूब काम किया. मगर एक बार उन्होंने 21 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने उस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ इंटिमेट सीन भी शूट किया था,

ये हैं माधुरी दीक्षित. विनोद खन्ना ने धक धक गर्ल के साथ 1988 में आई दयावान में काम किया था. दोनों की ये फिल्म पर्दे पर काफी पसंद भी की गई थी लेकिन आजतक इसका जिक्र इसके बोल्ड सीन की वजह से होता है.

दयावान को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था. जिसमें विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे तो अमरीश पुरी, अमाला से लेकर आदित्य पंचोली नजर आए थे. इस फिल्म की स्टोरी मणि रत्नम ने दी थी.

दयावान फिल्म के वक्त माधुरी दीक्षित महज 21 साल की थीं तो विनोद खन्ना की उम्र 42 साल थी. मतलब ये कि दोनों की उम्र में 21 साल की ही अंतर था और दोनों ने साथ में काम किया था.

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच एक इंटीमेट सीन भी शूट हुआ था. कहते हैं कि इस सीन को करते हुए विनोद खन्ना इतना बेकाबू हो गए थे कि एक्ट्रेस को बुरा लग गया था और उन्होंने डायरेक्टर से जाकर शिकायत भी की थी.

आईएमडीबी के मुताबिक, इस फिल्म को देखने के बाद विनोद खन्ना के पिता भी शॉक्ड रह गए थे. दरअसल विनोद खन्ना के पिता बहुत ही कम बेटे की फिल्म देखने के लिए प्रीमियर में जाया करते थे. पहला मौका था जब वह बेटे की दयावान फिल्म देखने के लिए पहुंचे. फिल्म में विनोद खन्ना का किसिंग सीन देखने के बाद वह शॉक्ड रह गए थे.