Last Updated:
एक फेमस एक्टर का किस्सा है. जब उन्होंने अपनी हीरोइन की बहन को जबरन किस किया था. ये विवाद 80 के दशक में खूब छाया था. इसका असर ये हुआ कि बाद में दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया.
80-90 का दशक ढेर सारे किस्से कहानियों से भरा था. कभी स्टार्स के अफेयर के किस्से सुनने को मिलते थे तो कभी लड़ाई झगड़े के. ऐसे ही एक किस्सा था फेमस एक्टर का. जब नशे की हालत में फेमस एक्ट्रेस को किस करने की कोशिश की थी. ये एक पार्टी का किस्सा है जब बॉलीवुड के विलेन के रूप में फेमस एक्टर ने एक्ट्रेस को बचाया था. चलिए बताते हैं आखिर ये क्या गॉसिप्स था. (फोटो: IMDb)

ये किस्सा है जैकी श्रॉफ का. जब 14 साल पहले एक्टर ने पार्टी में नशे की हालत में कथित रूप से तब्बू को किस करने की कोशिश की थी और जमकर हंगामा बरपा था. (फोटो: IMDb)

ये बात है 1980 की जब जैकी श्रॉफ और तब्बू कॉन्ट्रोवर्सी में आए थे. तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी हैं जिन्होंने टीनऐज से ही फिल्मों में एंट्री कर ली थी. उनकी सगी बहन फराह नाज भी फिल्मों का बड़ा नाम रही. उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ ‘दिलजला’ फिल्म (1987) में साथ में काम किया था. (फोटो: IMDb)

‘उड़ीसा पोस्ट’ के मुताबिक, उस फिल्म के चलते जैकी श्रॉफ ने मॉरिशस में एक पार्टी रखी थी. जहां डैनी डेन्जोंगपा से लेकर कई सितारे शामिल हुए थे. फराज नाज के साथ उनकी बहन तब्बू भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं. (फोटो: IMDb)

रिपोर्ट में दावा किया गया कि पार्टी में जैकी श्रॉफ ने शराब काफी पी हुई थी. तभी कथित रूप से उन्होंने तब्बू को जबरन किस करने की कोशिश की थी. तब तब्बू ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. बता दें तब्बू और जैकी श्रॉफ में 15 साल का अंतर है. जब दिलजला फिल्म आई थी तब तब्बू उम्र 16 साल थी. (फोटो: IMDb)

इस स्थिति को देखकर डैनी डेन्जोंगपा तुरंत बीच में आए. उन्होंने जैकी श्रॉफ को कसकर पकड़ा और पीछे हटाया. तब फराह नाज भी काफी नाराज हो गई थीं और उन्होंने बहन के सपोर्ट में अपनी बात रखी थी. (फोटो: IMDb)

फराह नाज ने तो जैकी श्रॉफ की इस हरकत पर मीडिया के सामने भी खुलकर बात की थी. उन्होंने दावा किया था कि जैकी ने तब्बू को जबरदस्ती किस किया और फिर डैननी ने ही इस स्थिति को बचाया था. (फोटो: IMDb)

हालांकि तब तब्बू काफी यंग थीं तो उन्होंने इस मसले पर चुप रहना ही सही समझा. बाद में फराह नाज ने दावा किया था कि ये सब एक मिस-अंडरस्टैडिंग थी. हालांकि इस घटना का असर ये था कि तब्बू और जैकी श्रॉफ ने कभी साथ में काम नहीं किया. (फोटो: IMDb)

तब्बू के करियर की बात करें तो उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस से ही अपनी जगह पक्की की है. तब्बू ने करियर की शुरुआत 11 साल की फिल्म में बाजार से की और फिर आगे चलकर ‘हम नौजवान’ में नजर आईं. (फोटो: IMDb)

तब्बू ने सफलता का स्वाद 1994 में विजयपथ से चखा. फिर आगे चलकर उन्होंने माचिस, चांदनी बार, मकबूल, हैदर जैसी शानदार फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दी. अब तक वह दो नेशनल अवॉर्ड और 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. (फोटो: IMDb)