Last Updated:
करण जौहर के ओटीटी रियलिटी ‘द ट्रेटर्स’ में 20 कंटेस्टेंट्स को हराकार उर्फी जावेद और निकिता लुथर ने जीत हासिल की है. दोनों ने फिनाले में पूरव झा और हर्ष गुजराल को हरा दिया. दोनों 70.05 लाख रुपए का विनिंग अमाउंट…और पढ़ें
निकिता लूथर-उर्फी जावेद बनीं ‘द ट्रेटर्स’ की विनर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
हाइलाइट्स
- उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने ‘द ट्रेटर्स’ जीता.
- दोनों ने 70.05 लाख रुपये की इनामी राशि जीती.
- उर्फी और निकिता ने हर्ष गुजराल को फिनाले में हराया.
उर्फी जावेद और निकिता लूथर की जीत से सबको चौंका दिया. उर्फी ने इस जीत पर खुशी जताई. उनका मानना है कि यह सबसे स्मार्ट होने के बारे में नहीं था, बल्कि सही समय पर सही कदम उठाने के बारे में था. उर्फी ने स्क्रीन को दिए बयान में कहा,”ऐसा नहीं है कि केवल सबसे स्मार्ट कंटेस्टेंट ही गेम जीत सकता है. आपको सही समय पर अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है. मेरे सर्वाइवल इंस्टिंक्ट्स बहुत मजबूत रहे हैं. फाइनल तक मुझे नहीं लगा था कि मैं जीतूंगी.”
उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने बनाया था खास बॉन्ड
उर्फी और निकिता ने एक अनोखा बॉन्ड बनाया, जो जीत का कारण बना – उर्फी की मजबूत इंस्टिंक्ट्स और निकिता की तेज पोकर माइंड ने उन्हें पूरे गेम में रडार के नीचे रखा. हालांकि, फैंस इस पर थोड़े-बंटे हुए थे. कई लोगों का मानना है कि पुरव झा इस ट्रॉफी के हकदार थे. उन्होंने पूरी ईमानदारी से गेम खेला और हमेशा गेम में बन रहे थे. ‘द ट्रेटर्स’ को करण जौहर ने होस्ट किया था. शो में करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, रफ्तार, जैस्मिन भसीन, अंशुला कपूर, महीप कपूर, जन्नत जुबैर और सुधांशु पांडे सहित कई बड़े सेलेब्स थे. हस्तियां शामिल थीं.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें