सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सावन मास में शिवद्वार धाम घोरावल में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मंदिर परिसर से दूर किला क्षेत्र में सुनिश्चित की जाए। दर्शन व जलाभिषेक के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए महिला और पुरुषों की अलग-अलग कतारें बनाई जाएं। सभी आवश्यक स्थलों पर बैरिकेटिंग कराई जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी रहे।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू रहें और उनकी नियमित निगरानी की जाए। हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा कराई जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायत को मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
सफाई व्यवस्था के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि मंदिर परिसर के आसपास सफाईकर्मी तैनात कर सफाई सुनिश्चित कराई जाए। प्राथमिक विद्यालय घोरावल में श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु वाटर प्रूफ टेंट लगाए जाएं। सड़कों की मरम्मत व गड्ढा मुक्ति का कार्य अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा तत्काल कराया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सावन मास में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।