सोनभद्र/एबीएन न्यूज। थाना अनपरा परिक्षेत्र में आगामी सावन व मुहर्रम पर्वों पर शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। यह फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान थाना अनपरा पुलिस, पीएसी बल एवं अन्य पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल रहे। अनपरा बाजार और इमाम चौक क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान मस्जिदों, मंदिरों, धार्मिक स्थलों व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गई।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय धर्मगुरुओं, व्यापारियों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं आम नागरिकों से संवाद किया और शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि “जनपदीय पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है। सभी पर्व एवं त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हों, इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।”

फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। लोगों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा हेतु पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगी।