राष्ट्रपति ट्रंप से रिश्ते बिगड़ने के बाद अब अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ का एलान कर दिया है। शनिवार को मस्क ने कई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था की तीखी आलोचना की और कहा कि ‘हम एक पार्टी व्यवस्था में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं।’
मस्क ने पार्टी गठन से पहले कराया सर्वे
एलन मस्क ने लिखा कि नई गठित अमेरिका पार्टी, असल में अमेरिकी लोगों का प्रतिनिधित्व करेगी। मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘हमने लाल को देखा, नीले को देखा, लेकिन अब अमेरिका कुछ नए के तैयार है, जो असल में काम करे। अमेरिका पार्टी- अब मध्यम वर्ग की भी आवाज होगी।’
मस्क ने एक पोस्ट में लिखा कि ‘शांत रह कर वोट करने वाला वर्ग अब शांत नहीं रहा है। यही वो पल है, जब सबकुछ बदल जाएगा। अमेरिका पार्टी अब आ गई है, ये उस व्यवस्था को जवाब है, जिसने लोगों की बात सुनना बंद कर दिया है।’ एलन मस्क द्वारा नई पार्टी बनाने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी। मस्क ने नई पार्टी के गठन से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सर्वे किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें एक नई राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए, जिस पर कथित तौर पर 65 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया।
ये भी पढ़ें- War: युद्ध में यूक्रेन का 70 फीसदी बुनियादी ढांचा तबाह, रूस को भी बड़ी क्षति; लाखों टन गोला-बारूद इस्तेमाल
बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर नाराज हैं मस्क
मस्क ने अन्य पोस्ट में लिखा कि ‘आप एक नई पार्टी चाहते थे और अब वो आपको मिलेगी। हम एक पार्टी व्यवस्था में रहते हैं लोकतंत्र में नहीं। अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी आजादी वापस देने के लिए हुआ है।’ गौरतलब है कि एलन मस्क, जो कभी राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीबी थे और ट्रंप की जीत में मस्क की अहम भूमिका थी, लेकिन ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर दोनों के बीच मतभेद हो गए और मस्क ने खुलेआम ट्रंप द्वारा लाए गए बिल की आलोचना की। हालांकि लाख विरोध के बावजूद ट्रंप का यह बिल यूएस कांग्रेस से पारित हो चुका है और 4 जुलाई को राष्ट्रपति ट्रंप ने उस पर हस्ताक्षर भी कर दिए। मस्क और ट्रंप के बीच तल्खी अब इतनी बढ़ चुकी है कि मस्क ने बिग ब्यूटीफुल बिल का विरोध करने वाले नेताओं का समर्थन करने का एलान किया है। मस्क ने बिग ब्यूटीफुल बिल में भारी खर्च के आलोचना की और इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताया।