सोनभद्र/एबीएन न्यूज। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 06 जुलाई 2025 को रेशम विकास विभाग द्वारा आयोजित विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह द्वारा अपने आवासीय परिसर में अर्जुन का पौधा रोपित किया गया।
इस अवसर पर रेशम विभाग के सहायक निदेशक श्री नागेंद्र राम अपने कार्मिकों के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने जानकारी दी कि रेशम विभाग को इस वर्ष बृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 28,000 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
जनपद सोनभद्र में रेशम विभाग के कुल 26 राजकीय रेशम फार्म संचालित हैं, जिनसे लगभग एक हजार कीटपालक जुड़े हुए हैं। कोन, दुद्धी, म्योरपुर और बभनी क्षेत्रों में तसर रेशम उत्पादन प्रमुखता से किया जा रहा है, जबकि नगवा, करमा और रॉबर्ट्सगंज में भी यह कार्य सक्रिय रूप से संचालित है।
सहायक निदेशक ने बताया कि तसर कीट पालन के लिए अर्जुन वृक्ष प्रमुख भोज्य वृक्ष है। सोनभद्र के ग्रामीण अर्जुन और आसन वृक्षों पर तसर कीट पालन कर आजीविका अर्जित कर रहे हैं। अर्जुन पौधे की छाल से तैयार होने वाला अर्जुनारिष्ट हृदय रोग के लिए अत्यंत लाभकारी है।
वर्तमान में धागाकरण और बुनाई का कार्य करमा विकासखंड के बट गांव, म्योरपुर के बनवासी सेवा आश्रम तथा दुद्धी विकासखंड में किया जा रहा है। रेशम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में अर्जुन के पौधे लगाएं। इसके लिए इच्छुक लोग गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम नर्सरी से पौध प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रेशम विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।