सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गीता विश्वकर्मा 9 जुलाई 2025 को जनपद सोनभद्र के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान महिला जनसुनवाई एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी, जनपद सोनभद्र ने बताया कि यह कार्यक्रम 9 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे विकास खंड राबर्ट्सगंज में आयोजित होगा। चौपाल में श्रीमती गीता विश्वकर्मा महिला आयोग की अध्यक्षता में महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगी और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगी।
कार्यक्रम में महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण से जुड़ी प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी जाएगी, ताकि अधिकाधिक महिलाएं इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही महिला अधिकारों और उनके संरक्षण के विषय में भी जागरूक किया जाएगा।
प्रशासन की ओर से संबंधित विभागों को कार्यक्रम की तैयारी सुनिश्चित करने एवं अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता कराने के निर्देश दिए गए हैं।