दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। स्थानीय कस्बे और आसपास के ग्रामीण अंचलों में मुहर्रम का जुलूस रविवार को बड़ी शानो-शौकत और श्रद्धा के साथ निकाला गया। भोर करीब 4 बजे दुद्धी चौक पर सभी अखाड़ों का एकत्रीकरण हुआ, जहां हजारों की संख्या में धर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस में कस्बे के साईं चौक, जुगनू चौक, दर्जी मुहाल, रामनगर, कलकल्ली बहरा सहित डूमरडीहा, खजूरी, मल्देवा, पिपराही, कठौतवा जैसे दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़े अपने अलम (झंडे) और बड़ी ताजिया व सीपड़ के साथ शामिल हुए।
अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अपने उस्ताद की देखरेख में लाठी-डंडा, रिबन, बनेठी आदि से युद्धकला का शानदार प्रदर्शन किया। युवाओं के नारों, ढोल-ताशों की आवाज़ और मातमी माहौल से पूरा नगर गूंजता रहा। लोगों ने युद्धकला के अद्भुत करतब देखकर खूब सराहना की।
साईं चौक पर अलम का मिलान कर फ़ातिहा कराया गया, जिसके बाद जुलूस अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। शाम को निकले विशाल जुलूस में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी भारी संख्या में शामिल हुए। धार्मिक नारों के बीच युद्धकला का प्रदर्शन जुलूस की खास पहचान बना रहा। आयोजन कमेटी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया।

अंत में गमगीन माहौल में ताजिया को कर्बला में दफन किया गया। पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग अखाड़ा सदर फतेह मुहम्मद खान और जामा मस्जिद सदर कल्लन खाँ ने की। सुरक्षा के मद्देनजर एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एसडीएम निखिल यादव, सीओ राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह समेत दर्जनों थानों की फोर्स और पीएसी तैनात रही।