25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या करने वाला पिता दीपक यादव भोंडसी जेल में दूसरे कैदियों से कम ही घुल-मिल रहा है। जेल की बैरक में ज्यादातर समय वह चुपचाप ही रहता है और अब उसका स्वास्थ्य ठीक है। जेल सूत्रों के अनुसार पिछले चार दिनों के दौरान दीपक यादव के व्यवहार में बदलाव आने के साथ ही अब वह खाना खाने में भी ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहा।

2 of 7
Gurugram Radhika Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
पहले दोनों वक्त खाता था खाना
जेल सूत्रों के अनुसार बीते शनिवार दीपक यादव के भोंडसी जेल में आने के बाद दो दिन तक उसका व्यवहार सामान्य था और दोनों समय खाना भी खाया था। भोंडसी जेल में बंद दीपक यादव को हवालाती नंबर-4142 दिया गया है। दिन-प्रतिदिन बीतने के साथ ही दीपक यादव के व्यवहार में बदलाव आने लगा है।

3 of 7
राधिका यादव (फाइल फोटो) और उसके पिता दीपक यादव
– फोटो : अमर उजाला
अकेल व चुपचाप रहता है दीपक यादव
जेल के बैरक में अकेले व चुपचाप बैठकर देखने से लगता है कि उसको अपनी बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या करने पर उसको पश्चाताप हो रहा है। जेल प्रशासन का कहना है कि आरोपी दीपक यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल आया है। उसके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जा रही है।

4 of 7
राधिका यादव हत्याकांड
– फोटो : एजेंसी
दुनियाभर चर्चा रही
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या देश ही नहीं दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इंटरनेट पर लोग हत्याकांड से जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि हत्या की मुख्य वजह क्या है। सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की चर्चा हो रही है और लोग सवाल पूछ रहे हैं।

5 of 7
हिमांशिका और राधिका की फोटो
– फोटो : Insta @himaanshika
दिल्ली में सबसे ज्यादा चर्चा
यह वारदात हरियाणा के गुरुग्राम में भले ही हुई हो लेकिन इस केस की सबसे ज्यादा चर्चा दिल्ली में है। दिल्ली क्षेत्र से अधिक लोगों ने इंटरनेट पर इस केस की तहकीकात की है। दूसरे नंबर पर हरियाणा है। उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश क्रमशः तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं। हालांकि, यह मामला देश के सभी राज्यों में छाया हुआ है।