Last Updated:
तेलुगु, तमिल, हिंदी समेत कई भाषाओं में 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस दादी के रूप में पहचानी जाती हैं. वह दो नंदी अवॉर्ड्स भी जीत चुकी थीं.
नई दिल्ली. तेलुगु, तमिल, हिंदी समेत कुल मिलाकर 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं ये मशहूर अभिनेत्री. तमिल में रिलीज हुई ‘थलपति’ फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके पोते ने भी एक फिल्म में काम किया है. आपने इन्हें किसी न किसी फिल्म में जरूर देखा होगा.

ये हैं अभिनेत्री निर्मलाम्मा. तेलुगु सिनेमा की एक महत्वपूर्ण अभिनेत्री. 1950 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. सहायक भूमिकाओं से लेकर दादी के किरदार तक, कई तरह के किरदार निभाए हैं.

आज की पीढ़ी को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो सकती. एक समय में तेलुगु सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्री थीं. अगर किसी हीरो को दादी का किरदार चाहिए होता, तो निर्मलाम्मा को ही बुलाया जाता. उन्होंने पुराने से लेकर नए सभी अभिनेताओं के साथ काम किया है.

इस तरह से उन्होंने 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम करके तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की एक अनिवार्य अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुख्य अभिनेत्री के रूप में की.बाद में एक चरित्र अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाई. मां, दादी के किरदारों में… निर्मलाम्मा के अलावा किसी और को इतने विविध किरदारों में कल्पना करना मुश्किल है. उन्होंने अपने किरदारों में अमिट छाप छोड़ी है.

सिर्फ तेलुगु में ही नहीं, तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ समेत कई भाषाओं में लगातार फिल्मों में काम करके भारत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक बनीं. निर्मलाम्मा ने अपनी मृत्यु तक फिल्मों में काम किया.

तमिल में मणिरत्नम के निर्देशन में रजनीकांत की फिल्म ‘थलपति’ में काम किया. ‘इलमाई ऊंजलाडुगिरदु’, ‘राजा पार्वई’, ‘कोयंबटूर मापिल्लई’, ‘ओरु ऊरिल ओरु राजकुमारी’ जैसी कई तमिल फिल्मों में भी नजर आईं.

निर्मलाम्मा ने फिल्मों का निर्माण भी किया. उन्होंने अपने प्रोडक्शन मैनेजर से शादी की. उनके कोई बच्चे नहीं थे, इसलिए उन्होंने कविता नाम की एक लड़की को गोद लिया.

उनका एक बेटा है. उसका नाम विजय मदाला है. उन्होंने ‘संध्यारागम’ फिल्म में काम किया. विजयशांति मुख्य अभिनेत्री थीं और यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही. हालांकि, विजय मदाला अमेरिका में पले-बढ़े थे, इसलिए उनकी तेलुगु उच्चारण सही नहीं थी. इस वजह से उन्होंने और कोई तेलुगु फिल्म नहीं की.