Last Updated:
Bollywood Popular Villain: आज हम आपको बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताते हैं, जिसने बड़े पर्दे पर हीरो से ज्यादा खलनायक बनकर महफिल लूटी है. अपने विलेन के किरदार से हर बार ऑडियंस को हैरान किया है.
बॉलीवुड के कई एक्टर्स फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाकर ऑडियंस के होश उड़ा चुके हैं. कइयों ने हीरो को भी पीछे छोड़ दिया. ऐसे खलनायकों की लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल है. आज संजय दत्त का बर्थडे है. इस मौके पर हम एक्टर के उन विलेन रोल के बारे में बताते हैं, जिन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है.

खलनायक: संजय दत्त ने साल 1993 में रिलीज हुई कल्ट फिल्म खलनायक में कुख्यात अपराधी बलराम प्रसाद उर्फ बल्लू की भूमिका निभाई थी. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई और उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन भी मिला. (फोटो साभार: IMDb)

मुसाफिर: इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में संजय दत्त ने बिल्ला का किरदार निभाया, जो बहुत निर्दयी हत्यारा था. मूवी में एक्टर का स्टाइलिश लुक भी चर्चा में रहा. हालांकि, साल 2004 की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन बिल्ला का किरदार दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया. (फोटो साभार: IMDb)

प्लान: संजय दत्त की फिल्म प्लान साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने मुंबई के खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन मूसाभाई की भूमिका निभाई. इसमें प्रियंका चोपड़ा, रोहित रॉय, समीरा रेड्डी और डिनो मोरिया जैसे सितारे भी नजर आए थे. (फोटो साभार: IMDb)

अग्निपथ: साल 2012 की आई इस फिल्म में संजय दत्त कांचा चीना का रोल निभाकर छा गए थे. दमदार बॉडी और बाल्ड लुक में संजय दत्त बहुत डरावने लगे थे. उन्होंने अपनी खलनायकी से सभी को चौंका दिया था. (फोटो साभार: IMDb)

पानीपत: संजय दत्त ने ‘पानीपत’ में अहमद शाह अब्दाली के किरदार में जान डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. 2019 की इस पीरियड ड्रामा मूवी में उन्होंने लीड रोल निभाने वाले अर्जुन कपूर से भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी, जिन्होंने मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ की भूमिका निभाई थी. (फोटो साभार: IMDb)

केजीएफ चैप्टर 2: संजय दत्त ने इस फिल्म में अधीरा के किरदार को बखूबी निभाया. क्रिटिक्स ने उनकी दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ की. फिल्म में उनका लुक भी काफी अलग और भयावह था. (फोटो साभार: IMDb)

शमशेरा: संजय दत्त ने रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा में दारोगा शुद्ध सिंह का किरदार निभाया था. यह मूवी साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसमें वाणी कपूर भी नजर आई थीं. ‘शमशेरा’ मूवी का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया था. (फोटो साभार: IMDb)