‘टीवी के सामने सबकी आंखों में एक अलग सी चमक थी, ना कोई फोन, ना कोई डिस्ट्रैक्शन, सिर्फ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, इसका जादू सच में रियल है। यह सीरियल वापस आ गया है।’ कुछ ऐसे ही रिव्यू एक्स (ट्विटर) पर यूजर्स ने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को देखकर दिए हैं। कई यूजर्स इस सीरियल के नए सीजन को देखकर काफी खुश हैं, साथ ही इमोशनल भी हो रहे हैं।
स्मृति ईरानी और बाकी कलाकारों को सराहा
कुछ यूजर्स ने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला एपिसोड देखते हुए फोटो, वीडियो शेयर किए हैं। एक यूजर ने सीरियल देखते हुए अपने परिवार की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘इतने साल बाद भी स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में आइकॉनिक हैं।’ एक अन्य यूजर ने भी सीरियल की स्टार कास्ट की तारीफ की। वह लिखता है, ‘वाह, पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। बचपन में मैं अपनी दादी और मां के साथ इस सीरियल को देखा करता था। करण (हितेन तेजवानी) और नंदनी (गौरी प्रधान) हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं। स्मृति ईरानी की स्क्रीन पर मौजूदगी अब भी जबरदस्त है। अमर उपाध्याय अब भी वैसे ही दिखते हैं।’
Currently watching Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi and lowkey vibing to the OG soap opera that raised a generation 🥰❤️#KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi #TVLegend pic.twitter.com/YloZJiRgNj
— Gaurav Ssaini (@GauraavSainii) July 29, 2025
Who would’ve thought?
After 25 YEARS, we’re watching Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi all over again!
Some things don’t age… they become LEGENDS. 👑 😍 @smritiirani @EktaaRKapoor#KyukiReturns #25YearsOfKyuki#KyukiSaasBhiKabhiBahuThi2 pic.twitter.com/fYMGiEk3qW
— Gaurav Ssaini (@GauraavSainii) July 29, 2025
यूजर्स ने दिए ये मजेदार रिएक्शन भी
कुछ यूजर्स ने इमोशनल तो कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी सीरियल के कमबैक पर लिख हैं। एक यूजर लिखता है, ‘डेली सोप (सीरियल) की जीत हुई। आज मैंने घर में एंट्री ली तो मेरी मां और पत्नी साथ बैठकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन को देख रही थीं, सच में जिंदगी एक फुल सर्कल है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज घर की शांति तब टूटी जब बैकग्राउंड म्यूजिक बजा- ‘’क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’’। सच में पुरानी यादें ताजा हो गईं। एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘आज टीवी देखने की सिर्फ एक वजह थी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी का कमबैक।’
Life truly comes full circle when you walk into the room and see your mom and your wife bonding over the new season of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi.
I’ve lost all control of the narrative! 🫠 Daily soap life, you win..
— Avneer Bhadauria (@avneer_bh) July 29, 2025
Watching #kyunkisaasbhikabhibahuthi2 & damn the nostalgia is hitting hard. Used to watch this as a very small child with my dadi and mom.
Karan Nandani as always my favs & Smriti still has such a strong screen presence. Amar still looks the same.
— Anshi (@anshi_Vik) July 29, 2025
Throwback feels! Watching “Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi” after ages — @smritiirani di still iconic as Tulsi!
💫📺 #NostalgiaTrip #TulsiForever #KyunkiVibes #kyunkisaasbhikabhibahuthi @SmritiIraniOffc @BJP4Amethi @AmethiKiDidi pic.twitter.com/fXA10i48KC
— Geeta Singh (@GeetaSi12) July 29, 2025
Who would’ve thought?
After 25 YEARS, we’re watching Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi all over again!
Some things don’t age… they become LEGENDS. 👑 😍 #KyukiSaasBhiKabhiBahuThi2
— Inzaghi Carpenter💅 (@shutupyaarrrr) July 29, 2025