Last Updated:
Qurban Movie 1980 Unknown Facts : 1970 के दशक में कुछ फिल्म डायरेक्टरों ने हॉलीवुड को टक्कर देने वाली मूवी बनाने की ठानी. 1980 में ऐसी ही एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म आई थी. फिल्म में रोमांस-एक्शन और ड्रामा का ऐसा तड़क…और पढ़ें
एक्शन, रोमांस और ड्रामा का तड़का फिल्म में था. ‘कुर्बानी’ फिल्म का स्टाइलिश अंदाज लोगों के दिल को भा गया था. फिरोज खान खुद भी स्टाइलिश थे. वो अपनी फिल्मों में खास छाप छोड़ने के लिए जाने जाते रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक कल्याण जी आनंद जी ने दिया था. ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए…’ को आज भी लोग गुनगुना लेते हैं. यह गाना पाकिस्तानी सिंगर नाजिया हसन खान ने गाया था. ‘लैला ओ लैला..’ भी इसी फिल्म का एक और मकबूल गाना था. फिल्म की शानदार कहानी, जानदार एक्टिंग और कर्णप्रिय गानों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की कहानी केके शुक्ला ने लिखी थी. डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. फिल्म में अमजद खान ने कॉमिक अंदाज में रोल निभाया था.
फिल्म नहीं चलती तो सड़क पर आ जाते फिरोज खान
बात फिल्म के बजट की करें तो यह फिल्म ढाई करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर कुर्बानी फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं होती तो फिरोज खान सड़क पर आ गए होते. फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने कहा था कि यह फिल्म मेरे पिता ने घर गिरवी रखकर बनाई थी. अगर फिल्म नहीं चलती तो हम रोड पर होते. हमारा घर-वार सबकुछ बिक गया होता. 1980 में कमाई के मामल में कुर्बानी पहले पायदान पर थी. दूसरे नंबर थी आशा और तीसरे नंबर थी राम-बलराम. दोस्ताना, शान फिल्में भी 1980 में ही आई थी.
फिरोज खान का स्टाइल खास चर्चा में रहा
फिल्म में फिरोज खान का स्टाइल खास चर्चा में रहा था. फिल्म में विनोद खन्ना और फिरोज खान एक ही लड़की जीनत अमान को प्यार करते हैं. विनोद खन्ना का किरदार फिरोज खान ने अमिताभ बच्चन को ऑफर किया था लेकिन अमिताभ उन दिनों दोस्ताना और शान फिल्मों में व्यस्त थे. फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई मुंबई क्षेत्र में ही की थी. विनोद खन्ना ने फिल्म से हुई कमाई का पैसा आचार्य रजनीश को दे दिया था. फिल्म रिलीज होने के बाद विनोद खन्ना ने संन्यास ले लिया था.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें