Last Updated:
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 29 July Written Update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर 29 जुलाई 2025 से लौट आया है. जहां सालों बाद तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी की धमाकेदार एंट्री हुई. चलिए बताते हैं पहले…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी की धमाकेदार एंट्री हुई.
- पहले एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिले.
- वीरानी परिवार के बाकी सदस्यों की भी एंट्री हुई.
शो में तुलसी अपने परिवार के बारे में बताती नजर आई. इतना ही नहीं वह तुलसी मईया की जय बोलती हुई नजर आईं. इसके अलावा शो की शुरुआत भी ठीक 17 साल पहले वाले शो की तरह की गई. तुलसी ठीक उसी तरह अपने परिवार के सदस्यों से मिलाती नजर आईं. मिहिर के साथ आते ही कई पुरानी यादें ताजा हो गईं. वीरानी परिवार के बाकी सदस्यों की भी एंट्री देखने को मिली. लेकिन kyunki saas bhi kabhi bahu thi का पहला एपिसोड ये साबित कर देता है कि कई साल बाद भी एकता कपूर ने इस शो का क्लेवर नहीं बदला है. चलिए बताते हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो में पहले दिन क्या कुछ खास हुआ. शो की शुरुआत से लेकर बड़े ट्विस्ट तक सब बताते हैं.

शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
खूब जमी तुलसी और सविता की जोड़ी
मिहिर ने दिया तुलसी को बड़ा सरप्राइज
अमर उपाध्याय यानी मिहिर को वॉक करते हुए एंट्री दी गई, जैसा कि वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं, तो उनका रोल भी वैसा ही दिखाया गया. पहले ही एपिसोड में मिहिर ने तुलसी को सरप्राइज दिया कि वह अपनी एनिवर्सरी भूल गए हैं. लेकिन सरप्राइज देकर मिहिर ने मायूस तुलसी के दिल को जीतकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी. पहले ही दिन एक सीन में 1 ही पल में तुलसी और मिहिर की केमिस्ट्री के पूरे सफर को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया.
बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के पहले ही एपिसोड में पहले की ही तरह पूरा भरा पूरा परिवार, खूबसूरत सजा हुआ घर, रिश्तों का खूबसूरत ताना बाना देखने को मिला. लेकिन गायत्री आज भी मिहिर और तुलसी के खिलाफ बोलती नजर आईं. वह अपने बेटे के हक के लिए बेटे से झगड़ती नजर आईं. तुलसी सालों बाद भी गायत्री के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाई है. गौरतलब है कि इस शो के जरिए स्मृति ईरानी ने लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया है. शो में स्मृति के अलावा अमर उपाध्याय, अमन गांधी, शगुन शर्मा, शक्ति आनंद, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.