अलीगढ़ शहर के रामघाट रोड स्थित कुमार नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने कहा कि चिकित्सक ने 40000 रुपये में ऑपरेशन करने का खर्च बताया था लेकिन ढाई लाख रुपये खर्च होने के बाद भी बीमारी जस की तस है।
लोधा के ग्राम जिरौली डोर निवासी पुनीत कुमार को गुर्दे में पथरी की शिकायत थी। 22 जून को कुमार नर्सिंग होम में चिकित्सक ने ऑपरेशन किया। 27 जून को उन्हें डिस्चार्ज किया गया। घर पहुंचने के बाद दूसरे दिन दर्द होने पर परिजनों ने फिर से उसे 28 जून को भर्ती कराया। 27 जुलाई को फिर से पुनीत को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। 28 को दूरबीन विधि से ऑपरेशन के बाद फिर से गुर्दे से पथरी निकली। 29 जुलाई को चिकित्सक ने मरीज में सुधार न देख रेफर कर दिया। इस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। भाई ललित ने बताया कि डॉक्टर ने उपचार में लापरवाही की है।
मरीज को 12 साल की उम्र से गुर्दे में पथरी की शिकायत है। इसके गुर्दे में जल्दी-जल्दी पथरी बनती है। यह बहुत रेयर केस होता है। यह पथरी एक्स-रे से भी पता नहीं चलता है। उपचार में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। – डॉ. पी कुमार, सर्जन, कुमार नर्सिंग होम
कुमार नर्सिंग होम में चिकित्सक द्वारा उपचार में लापरवाही का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर जांच टीम गठित की जाएगी। – डॉ. नीरज त्यागी, सीएमओ