सोनभद्र/एबीएन न्यूज। विवेकानन्द प्रेक्षागृह, रॉबर्ट्सगंज में आज आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम/आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे एवं मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के संयुक्त दीप प्रज्वलन से किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभागों द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए, जिनका विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि “देश के 112 अति पिछड़े जिलों में सोनभद्र शामिल है। यहां छह सूचकांकों के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनपद में आवास, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप जनपद में व्यापक विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि “नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी जिलों में सोनभद्र ने उल्लेखनीय सुधार किया है और अब विकास के क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में सोनभद्र को प्रथम स्थान पर लाया जाए।” उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण भी कराया जा रहा है।

इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, उप निदेशक कृषि, परियोजना निदेशक डूडा सुधांशु शेखर शर्मा, जिला मिशन प्रबंधक एम. जी. रवि, डी.सी. एन.आर.एल.एम. सरिता सिंह, समूह सखियां तथा अन्य समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।