अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। ट्रंप ने शुक्रवार को भड़काऊ बयान के जवाब में दो परमाणु पनडुब्बियों को उचित इलाकों में तैनात करने का आदेश दिया। दरअसल, मेदवेदेव ने ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘अगर रूस के एक पूर्व राष्ट्रपति के कुछ शब्द अमेरिका के ताकतवर नेता को इतना डरा सकते हैं, तो रूस सही रास्ते पर है।’ इसके जवाब में ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘शब्दों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा।’
यह भी पढ़ें – Russia: ‘हमारे पास अब भी सोवियत काल की स्वचालित परमाणु हमला प्रणाली’, रूसी नेता मेदवेदेव की ट्रंप को चेतावनी
ट्रंप ने मेदवेदेव को बताया ‘फेल राष्ट्रपति’
राष्ट्रपति ट्रंप ने मेदवेदेव को ‘फेल राष्ट्रपति’ कहकर हमला किया और कहा कि रूस और अमेरिका को एक-दूसरे से कोई व्यापार नहीं करना चाहिए। भारत पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत-रूस के रिश्तों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि भारत के टैक्स बहुत ज्यादा हैं। वहीं दिमित्री मेदवेदेव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप को अपने पसंदीदा जॉम्बी फिल्मों की याद करनी चाहिए और रूस की ‘डेड हैंड’ रणनीति को नहीं भूलना चाहिए।
यह भी पढ़ें – MEA: भारत-रूस संबंधों पर चिढ़े ट्रंप को विदेश मंत्रालय की दो टूक, कहा- हमारे संबंध योग्यता पर आधारित हैं
इससे पहले मेदवेदव ने ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि वह उन देशों को हल्के में न लें, जिन्हें वह मृत बता रहे हैं। उनका यह बयान तब सामने आया, जब ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत और रूस के आपसी संबंधों पर हमला किया और कहा कि ये दोनों देश अपनी ‘मरी हुई अर्थव्यवस्थाओं’ को गर्त में ले जा सकते हैं। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, ‘डेड हैंड’ शब्द शीत युद्ध के दौर की पश्चिमी शब्दावली से लिया गया है।