Last Updated:
Friendship Day 2025: आज दोस्ती जैसे खूबसूरत रिश्ते के लिए खास दिन है. बॉलीवुड में अब तक दोस्ती पर कई गाने बन चुके हैं, जिन्हें आप अपने खास दोस्तों को डेडिकेट कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
- बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती पर कई गाने बने हैं.
- ‘तेरा यार हूं मैं’ दोस्ती का इमोशनल गाना है.
- ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाना आज भी पॉपुलर है
नई दिल्ली. दोस्ती जिंदगी के सबसे बड़े तोहफों में से एक है. बॉलीवुड ने हमेशा अपने गानों के जरिए इसकी भावना को खूबसूरती से पेश किया है. ऐसे गाने आपको हंसाते हैं, रुलाते हैं और पुरानी यादों में ले जाते हैं. यहां ऐसे 5 आइकॉनिक गानों की लिस्ट है, जो दोस्ती की सच्ची भावना को बयां करते हैं. इन गानों को आप फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने बेस्ट फ्रेंड्स को डेडिकेट कर सकते हैं.
तेरा यार हूं मैं
जानें नहीं देंगे तुझे
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तेरे जैसा यार कहां
यारों
यह एक सदाबहार क्लासिक गाना है, जिसे मशहूर सिंगर केके ने गाया था. यह गाना उन पलों की बात करता है, जब हम अपने सच्चे दोस्तों के साथ अपने राज, खुशी और दर्द शेयर करते हैं. गिटार धुन और केके की दिल छू लेने वाली आवाज यारों गाने को अमर बना दिया है.