गोंडा में दर्दनाक हादसा, पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे श्रद्धालु, सीएम योगी ने जताया शोक
गोंडा/लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार 3 अगस्त की सुबह श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी के नहर में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के रेहरा गांव के पास हुए इस हादसे में एक ही परिवार के 9 सदस्यों समेत कुल 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे बोलेरो सवार 15 लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई और पलट गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए।
सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। गाड़ी के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 घायलों को सीएचसी इटियाथोक में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मृतकों में अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्य में जुटे रहे।