Last Updated:
अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर ने अहम रोल निभाया था, जिसकी रिलीज को 7 साल पूरे हो गए हैं. डायरेक्टर ने खास मौके पर ऋषि कपूर से आखिरी मुलाकात के बारे में बताया.
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘मुल्क’ की रिलीज को 7 साल पूरे हुए हैं.
- अनुभव सिन्हा ने ऋषि कपूर को याद किया.
- अनुभव सिन्हा ने ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर के साथ काम किया था.
अनुभव सिन्हा ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘सात साल हो गए. ये फिल्म इररिलिवेंट (अप्रसांगिक) हो जानी चाहिए थी. नहीं हुई. इस बात का दुख है और खुशी ये कि बनाई हम ने. पूरी टीम ने. मैं बस मैनेजर था उनका.’ उन्होंने ऋषि कपूर से हुई आखिरी मुलाकात के बारे में बताया. वो लिखते हैं, ‘आखिरी बार चिंटू जी से मिला था अमित जी (अमिताभ बच्चन) की दीवाली पार्टी में. वो इलाज करा के लौटे थे. बोले अरे आपकी शूटिंग खत्म हो गई क्या? एक दिन की और रखिए, आप सीन शूट करियेगा मैं पीछे से निकल जाऊंगा. फिर गले लगाकर बोले- जल्दी लिखिए कुछ और. काफी लंबा नहीं जानता था उनको. ‘मुल्क’ के लिए पहली बार मिला था. पर उनका जाना निजी नुकसान सा लगता है. हर साल ये क्षति गहरी होती जा रही है.

(फोटो साभार: Instagram@anubhavsinhaa)
अनुभव सिन्हा के फिल्मी किस्से
इससे पहले, अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए पॉपकॉर्न के इतिहास को बताने वाली पोस्ट शेयर की थी. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक बड़ी सी पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे पॉपकॉर्न साउथ अमेरिका से होते हुए आज पूरी दुनिया में फैला. कैसे ये मूवी वाचिंग का हिस्सा बना और आज भी है. उन्होंने बाद में बताया कि हिंदुस्तानी सिनेमाघरों में समोसा और बिरयानी भी हैं. पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक के बाद इनकी भी वैल्यू ज्यादा है. कई बार फिल्मों या कहें सिनेमा से ज्यादा तो इनकी बिक्री यानी कमाई होती है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें