सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत संचालित ज्योत्सना महिला समिति ने रविवार को सीईटीआई परिसर में बच्चों के लिए श्री राम कथा वाचन सत्र का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवन गाथाओं से परिचित कराना और उन्हें सरल, रोचक एवं शिक्षाप्रद ढंग से भारतीय संस्कृति से जोड़ना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी मधुर वाणी से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर प्रबंधक (आईआर), एनसीएल एवं बाल रामायण के रचयिता श्री पाणि पंकज पांडेय ने श्री राम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों और रामायण के रोचक तथ्यों पर संवादात्मक शैली में बच्चों से चर्चा की। बच्चों ने भी उत्सुकतापूर्वक प्रश्न पूछकर अपने ज्ञान को और समृद्ध किया।

ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति की अन्य सदस्याओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और बच्चों को प्रोत्साहित किया। बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक उत्साहवर्धक बना दिया। समिति द्वारा 5 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए श्री राम कथा वाचन सत्र प्रति रविवार आयोजित किया जा रहा है। आगामी सत्रों में रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिससे बच्चों की जानकारी का आकलन कर उन्हें और अधिक सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

ज्योत्सना महिला समिति का यह प्रयास नई पीढ़ी को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनेगा।