मीरजापुर/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने सोमवार को गंगा बाढ़ से प्रभावित खुलुआ, मझलीपट्टी ढबिया, सेमरा समेत अन्य गांवों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों की नष्ट हुई फसलों का शीघ्र और सटीक मूल्यांकन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ हर संकट में खड़ी है और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान श्री उमेश तिवारी एवं श्री राजनाथ चौबे भी मौजूद रहे। विधायक मिश्र ने कहा, “जनता के साथ, हर संकट में, हर मोर्चे पर—यह हमारी प्रतिबद्धता है।”
![]()












