Last Updated:
साउथ एक्ट्रेस श्वेता मेनन पर अश्लील फिल्मों और विज्ञापनों में काम करने का आरोप लगा है. एर्नाकुलम पुलिस ने मामला दर्ज किया है. श्वेता ने हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.
हाइलाइट्स
- श्वेता मेनन पर अश्लील फिल्मों में काम करने का आरोप.
- एर्नाकुलम पुलिस ने श्वेता मेनन के खिलाफ केस दर्ज किया.
- श्वेता ने हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.
मलयालम न्यूज वेबसाइट मातृभूमि के अनुसार, एक पब्लिक एक्टिविस्ट मार्टिन मेनाचेरी ने श्वेता मेनन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एर्नाकुलम सीजेएम अदालत ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अब अश्लीलता निवारण अधिनियम और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
श्वेता मेनन के खिलाफ पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की है. श्वेता न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने मलयालम फिल्म ‘रथिनिर्वेदम’ और ‘साल्ट एन पेपर’ में काम किया तो वह सलमान खान की बंधन और अशोका जैसी बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. पुलिस ने कहा कि श्वेता मेनन ने कथित तौर पर लाभ कमाने के उद्देश्य से वल्गर फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया है.
कौन हैं श्वेता मेनन
शिकायत में श्वेता मेनन के रोल के साथ-साथ एक कंडोम ऐड में काम किए जाने के बारे में भी बताया गया है. 23 अप्रैल 1974 को जन्मी श्वेता फिल्म जगत का मशहूर नाम है जिन्होंने मॉडल के रूप में करियर की शुरुआत की और फिर टेलीविजन एंकर और एक्ट्रेस के रूप में फेम हासिल किया. वह साल 1994 में मिस इंडिया एशिया पेसेफिक टाइटल भी जीत चुकी हूं. उन्होंने मलयालम सिनेमा के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में काम किया है. उन्होंने दो केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी जीते हैं तो दो साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें