Last Updated:
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के 9वें एपिसोड की शुरुआत में दिखाया गया कि तुलसी, वृंदा को अपना साथ देने के लिए समझाती है. वृंदा आरोपी स्कैच बनवाती है. उधर परी का बॉयफ्रेंड अजय अपनी मां को लेकर विरानी फैमिली के घ…और पढ़ें
मिहिर और तुलसी विरानी हैरान होते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम वीडियोग्रैब)‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आज यानी 9वें एपिसोड की शुरुआत तुलसी वृंदा को समझाती है कि अगर वह सच का साथ देने से मना करती है, तो कोई निर्दोष व्यक्ति को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हेमंत आता है और एक स्केचर का पता देता है, जहां वृंदा जाकर अपराधी की तस्वीर बनवा सकती है. वृंदा स्केचर को निर्देश देती है और उसे तैयार स्केच मिलता है, जो अजय के साले जैसा दिखता है.
View this post on Instagram
![]()










