मौनी रॉय ने व्हाइट ड्रेस में एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने कोरियोग्राफर दीपक के साथ डांस वीडियो शेयर किया है. मौनी ने दीपक के साथ डांस रियालिटी शो झलक दिखला जा में 11 साल पहले साथ डांस किया था. दोनों की जोड़ी को जज ने 30/30 नंबर दिए थे और ये फुल मार्क्स थे. दीपक एक नामी कोरियोग्राफर हैं. मौनी ने काफी समय बाद दीपक के साथ कौलैब्रोरेट किया है.
Source link










