Last Updated:
मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उनकी शादी 2022 में गोवा में हुई थी और एक्ट्रेस ने अपने पति के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं. मौनी न…और पढ़ें
मौनी रॉय ने पति सूरज के लिए शेयर किया पोस्ट. मौनी ने सूरज के साथ अपनी छुट्टियों की कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें सूरज से बिना किसी वजह के, बिना शर्त प्यार है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि पिछले आठ साल में उनका रिश्ता लड़ाई-झगड़ों के बीच भी मजबूत रहा है. अच्छे-बुरे समय, खुशी-दुख, बीमारी-सेहत—हर परिस्थिति में उनका प्यार एक जैसा रहा है.
मौनी ने सूरज को उनकी खूबियों और अलग अंदाज के साथ वैसे ही प्यार करने की बात कही, जैसे वह हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो, हबी. हमारे बीच या तो सब शानदार होता है या फिर बिल्कुल उल्टा.’ मौनी और सूरज ने 2022 में गोवा के पणजी में पारंपरिक बंगाली और मलयाली रीति-रिवाज़ों से शादी की थी. सूरज केरल के रहने वाले हैं और दुबई में बिजनेस करते हैं.
मौनी के मुताबिक, उनका किरदार बहादुर होने के साथ-साथ जटिल और संघर्षशील है, जो खतरनाक माहौल में काम करती है लेकिन अपने निजी दर्द और अतीत को भी साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि ट्रेलर में सिर्फ कहानी का एक छोटा हिस्सा दिखाया गया है, और वह ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करती हैं जो सोचने पर मजबूर करता है. ‘सलाकार’ फिलहाल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है, जिसे स्फीयर ऑरिजिंस और माहिर फिल्म्स ने मिलकर बनाया है.
![]()










