Last Updated:
वैसे तो बॉलीवुड में कई खूबसूरत एक्ट्रेस हुई हैं. मगर एक बला की खूबसूरत हसीना ऐसी भी हैं जिनके पीछे तीन तीन सुपरस्टार्स जान छिड़कते थे. उन्हें लोग आज भी सपनों की रानी कहकर बुलाते हैं.
खूबसूरत एक्ट्रेस, जिसे पर्दे पर देखते ही करोड़ों लोगों का दिल धड़कने लगता. ऐसे ही तीन बड़े सुपरस्टार भी उनके लिए जान छिड़कते थे. एक तो उनके लिए रिश्ता लेकर भी आ गया था. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वो एक्ट्रेस आखिर में एक एक्टर की दूसरी पत्नी बनी. तो चलिए इस परियों जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि हेमा मालिनी हैं. जिन्हें पूरा जहां ड्रीमगर्ल कहकर पुकारते हैं. जो आज भी लाखों करोड़ों लोगों के सपनों की मल्लिका हैं. वह अब 76 साल की हो गई हैं. मगर उनके चेहरे का नूर अभी भी जरा कम नहीं हुआ है.

हेमा मालिनी के पीछे तो वैसे कई स्टार्स थे मगर वह जिनके लिए दीवानी थीं वह थे धर्मेंद्र. दोनों की जब लवस्टोरी शुरू हुई तो सुपरस्टार पहले से ही शादीशुदा थे. प्रकाश कौर, धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं. राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी हेमा मालिनी की जीवनी के मुताबिक, ऐसी अफवाह फैली थी कि धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए धर्म बदला. वह मुस्लिम बने. धर्मेंद्र ने दिलावर नाम रखा तो हेमा ने आयशा बी. फिर दोनों ने निकाह किया. फिर अयंगर समारोह में शादी की.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र में 13 साल का फासला है. लेकिन क्या आप जानते हैं धर्मेंद्र के अलावा दो सुपरस्टार और थे जो हेमा संग प्यार करते थे. ये दोनों कोई और नहीं बल्कि संजीव कुमार और जितेंद्र थे.

फिल्म ‘दुल्हन’ की शूटिंग के दौरान जितेंद्र, हेमा मालिनी के करीब आ गए थे. मगर जितेंद्र की पहले से गर्लफ्रेंड शोभा कपूर थीं. जब हेमा-जितेंद्र दोनों के प्यार की भनक शोभा कपूर को पता लगी तो धर्मेंद्र को बात करने और समझाने के लिए भेजा. धर्मेंद्र ने ये जिम्मेदारी पूरी भी निभाई. नतीजा ये हुआ कि जितेंद्र और हेमा अलग हो गए. खुद धर्मेंद्र ही हेमा के करीब आ गए और शादी हो गई.

जितेंद्र और धर्मेंद्र के अलावा संजीव कुमार जैसे सुपरस्टार को भी हेमा मालिनी संग इश्क हुआ था. कहते हैं ‘हवा के साथ-साथ’ गाने की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. इतना ही नहीं, संजीव कुमार की मां तो हेमा मालिनी के घर रिश्ता लेकर भी पहुंची थीं. मगर एक शर्त की वजह से दोनों की जोड़ी बनते बनते रह गई.

दरअसल संजीव कुमार और उनकी मां नहीं चाहते थे कि हेमा मालिनी शादी के बाद फिल्मों में काम करें. मगर ये शर्त हेमा और उनकी मां को कतई बर्दाश्त नहीं थी. इसी वजह से ये जोड़ी बनते बनते रह गई.

हेमा मालिनी ने साल 1991 में इस बारे में रिएक्ट भी किया था. “जूनियर जी पत्रिका” में इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि “संजीव एक ऐसी पत्नी चाहते थे जो घर संभाले, जो अपने सपनों को साइड रख दे और उनकी मां का ख्याल रखे. उस समय काम करने वाली महिलाओं को अच्छा नहीं माना जाता था.”
![]()











