सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने खनन क्षेत्र में उत्पादकता सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक और उपलब्धि अपने नाम की है। गत शुक्रवार को एनसीएल को प्रतिष्ठित कोल इंडिया प्रोडक्टिविटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान भारतीय औद्योगिक अभियांत्रिकी संस्थान (IIIE) द्वारा तिरुअनन्तपुरम में आयोजित 67वें नेशनल कॉन्वेंशन, 9वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एवं नेशनल प्रोडक्टिविटी कांटेस्ट के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अध्यक्ष, अंतरिक्ष विभाग एवं सलाहकार, अंतरिक्ष मंत्रालय, भारत सरकार, श्री वी. नारायण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक (आईईडी) श्री मनोज कुमार सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया। यह उपलब्धि न केवल एनसीएल के कर्मचारियों की मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि खनन क्षेत्र में कंपनी के नवाचार, दक्षता और सतत विकास के प्रयासों को भी उजागर करती है।
एनसीएल ने बीते वर्षों में खनन तकनीकों में सुधार, उत्पादन क्षमता में वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यही कारण है कि आज यह कंपनी कोयला खनन उद्योग में उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुकी है।
![]()











