Last Updated:
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ और ‘अनदेखी’ के 3 सीजन आ चुके हैं. अब इन दोनों ही सीरीज के चौथे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दोनों सीरीज को ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया. दोनों की आईएमडीबी रेटिंग भी अच्छी है.
हम आपको एक ‘मिर्जापुर’, ‘अनदेखी’ और ‘सेक्रेड गेम’ से भी बेहतरीन ऐसी सीरीज के बारे में बता रहें, जिसके 4 सीजन आ चुके हैं. इसके चारों के सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 8 से ज्यादा है. फैंस इसके 5वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने पहले ही अनाउंस कर दिया है कि इस क्राइम थ्रिलर सुपरहीरो-विलेन सीरीज का फाइनल सीजन आएगा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @theboystv)

सुपरहीरो और सुपरविलेन वाली इस सीरीज का नाम ‘द बॉयज’ है. सीरीज के हिंदी वर्जन में अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और राजकुमार समेत कई भारतीय कलाकारों और वॉइस आर्टिस्ट ने हिंदी आवाज दी है. दुनियाभर में इस सीरीज को खूब पसंद किया गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @theboystv)

‘द बॉयज’ में ‘मिर्जापुर’-‘अनदेखी’ और सेक्रेड गेम से गंदी गालियां और एडल्ट कंटेंट हैं. इसमें वायलेंस की भरमार हैं, जिसे देखकर आप को घिन्न भी आ सकती है. इस सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में आया था. पहले सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 8.7 है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @theboystv)

‘द बॉयज’ के पहले सीजन में दिखाया गया कि एक अमेरिकी कंपनी है, जो सरकार के लिए काम करती है. इस कंपनी को 7 सुपरहीरो और उनकी टीम चलाती हैं. लेकिन शो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, उनका नेगेटिव रोल लगने लगता है. सब विलेन लगते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @theboystv)

कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, पता चलता है कि यह सभी एक टेस्ट ट्यूब बेबी हैं, जिनपर साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट कर अलग-अलग ताकत दी गई हैं. जो टेस्ट ट्यूब बेबी नहीं हैं, उनके एक ऐसे केमिकल के इंजेक्शन दिए जाते हैं, जिससे उनमें एक सुपरपावर आ जाती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @theboystv)

इन सुपरविलेन से भिड़ने के लिए बिली बुचर अपनी एक टीम बनाता है और इस अमेरिकी कंपनी वॉल्ट को खत्म करना चाहता है. वह अपनी पत्नी की मौत का बदला लेने की कोशिश करता है. शो का दूसरा सीजन 2020 में और तीसरा सीजन 2022 में आया. इन तीनों ही सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 8.5 से ज्यादा है.(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @theboystv)

पिछले साल जून में ‘द बॉयज’ का चौथा सीजन आया था. इस सीजन में बिली बुचर और उनकी टीम स्ट्रॉन्ग नजर आती है. होमलैंडर के कई सुपरपावर विलेन को मार गिराते हैं. बस होमलैंडर बचा है. संभवतः फाइनल सीजन होमलैंडर की मौत और वॉल्ट के बंद होने पर ही खत्म होगा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @theboystv)

‘द बॉयज’ के चौथे सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 8.6 है. चार सीजन वाली इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर कई हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम समेत दुनिया की कई भाषाओं में देख सकते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @theboystv)
![]()











