Last Updated:
फिल्म ‘सैयारा’ के एक्टर्स और डायरेक्टर इसकी सफलता के जश्न में डूबे हुए हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.5 करोड़ कमाए थे और पर्दे पर वैसा जादू क्रिएट किया था, जो कभी ‘कहो न प्यार है’ ने किया था. फिल्म की …और पढ़ें
फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज को अगले हफ्ते 1 महीना हो जाएगा. (फोटो साभार: Instagram@uditaagoswami)‘सैयारा’ के लीड एक्टर अहान पांडे की मां ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में अहान पांडे और उनकी को-स्टार अनीत पड्डा की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं. पार्टी में उदिता गोस्वामी डीजे कंसोल पर नजर आईं, जहां उन्होंने अपने पति मोहित सूरी की पहली फिल्म ‘जहर’ के रीमिक्स गाने ‘वो लम्हे’ को प्ले किया. इस गाने में उदिता ने भी लीड रोल निभाया था.
View this post on Instagram
![]()











