Last Updated:
Allu Arjun VIdeo: अल्लू अर्जुन के मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे वेरिफिकेशन के लिए मास्क हटाने के लिए कहने पर सीआईएसएफ कर्मी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर सुपरस्टार के फैंस तरह…और पढ़ें

एक वीडियो में अल्लू अर्जुन को मुंबई एयरपोर्ट के एंट्री गेट की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. वह सफेद टी-शर्ट और काले ट्रैक पहने हुए थे. उन्होंने सिक्योरिटी चैकअप के दौरान एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा कर्मी को अपना आईडी प्रूफ दिखाया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मी ने उनसे सनग्लासेस और मास्क हटाने और फेस वेरिफिकेशन के लिए चेहरा दिखाने के लिए कहा. एक्टर को फिर सीआईएसएफ कर्मी के साथ कुछ बहस करते देखा गया. उनकी टीम का एक सदस्य भी अधिकारी से बात करता हुआ नजर आया. अल्लू अर्जुन ने थोड़ी बातचीत के बाद अपने सनग्लासेस हटाए और फिर जल्दी से अपना मास्क हटाकर पहचान के लिए चेहरा दिखाया. उन्होंने तुरंत मास्क वापस पहन लिया और फिर उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई.
वीडियो के रेडिट पर वायरल होने के तुरंत बाद नेटिजेंस ने एक्टर की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, ‘बस अपना पूरा चेहरा दिखा दो, इतना इगो क्यों? दुख की बात है कि लोग खुद को भगवान समझते हैं, क्योंकि बेवकूफ फैंस की वजह से और प्रोटोकॉल का पालन करने की परवाह नहीं करते.’ दूसरे नेटिजेन ने लिखा, ‘सीआईएसएफ कर्मी का 100 फीसदी अधिकार था कि वह एक्टर से चेहरा दिखाने के लिए कहे.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आम जनता उन्हें पूजती है और उनकी इज्जत करती है. बेशक वे सोचेंगे कि बाकी सब उनके नीचे हैं.’ एक अन्य नेटिजन ने लिखा, ‘पुष्पा झुक गया, हाहा.’ जबकि एक अन्य यूजन ने कमेंट किया, ‘इधर झुकना पड़ेगा.’ काम की बात करें, तो अल्लू अर्जुन अगली बार एटली कुमार की फिल्म ‘AA22xA6’ में दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे. फिल्म साल 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें